... सरोकार : "35 वर्षों में पहली बार मिला ऐसा विधायक" समस्या सुनते ही ग्रामीणों से मिलने पंहुचे विनय भगत, अपने बीच विधायक को पाकर खुश हुए ग्रामीण।

Ro no12947/13

Ro no12947/13

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

सरोकार : "35 वर्षों में पहली बार मिला ऐसा विधायक" समस्या सुनते ही ग्रामीणों से मिलने पंहुचे विनय भगत, अपने बीच विधायक को पाकर खुश हुए ग्रामीण।

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,03 जुलाई 2021

BY योगेश थवाईत

जशपुर शहर से सटे ग्राम पंचायत बघिमा स्थित टोलापारा लक्ष्मी नगर के निवासियों ने जशपुर विधायक विनय भगत से मुलाकात कर गांव की समस्याओं के संबंध में अवगत कराया।जिंसके बाद तत्काल सुनवाई करते हुए विधायक विनय भगत लक्ष्मी नगर पहुंचकर गांव की समस्याओं से अवगत हुए।

यहां विधायक ने सम्बन्धित विभाग के आला अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से लक्ष्मी नगर बुलवाकर समस्याओं से अवगत कराते हुये जल्द इसके निराकरण का निर्देश दिया।

विनय भगत के तत्काल लक्ष्मी नगर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनक धन्यवाद दिया और कहा कि पैंतीस साल में पहली बार ऐसा कोई सक्रिय विधायक देखा। जो समस्या सुनने के बाद तुरन्त ग्रामीणों के बीच उपस्थित होकर समस्याएं सुनकर और तत्काल आला अधिकारियों को बुलाकर समस्याओं का निराकरण करने की बात कही ।

ग्रामवासियों ने कहा ऎसा सक्रिय विधायक पाकर हम सभी बहुत खुश हैं । उक्त अवसर पर जिला महामंत्री और जनपद उपाध्यक्ष मनोरा संजीव कुमार भगत ,एसडीएम जशपुर ज्योति बबली कुजुर, ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया बीडीसी अमित महतो,तहसीलदार विकास जिंदल,आर,आई गोविंद सोनी,पटवारी फारुख अंसारी,बिजली विभाग इंजीनियर श्री त्रिपाठी,श्री भागवत,ब्लॉक महामन्त्री सतीश गुप्ता,उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, उपाध्यक्ष मंगल पांडे,महामन्त्री अमन सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष किसान कॉंग्रेस बालपन यादव,कोषाध्यक्ष माजिद इमाम,यूथ ब्लॉक अध्यक्ष साजिद ईमाम,यूथ महासचिव रमीज खान,सहित बड़ी संख्या में लक्ष्मी नगर के ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत