जशपुर,टीम पत्रवार्ता,01 जून 2021
BY योगेश थवाईत
जशपुर के जिला अस्पताल में करोड़ों की खरीदी के बाद मचा घमासान लगातार बढ़ता ही जा रहा है।आरएमओ अनुरंजन टोप्पो को जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने हटा दिया है वहीं सिविल सर्जन एफ खाखा अब तक अपने पद पर बनी हुईं हैं।जिसे लेकर अब पूर्व मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता गणेश राम भगत ने धरना प्रदर्शन की खुली चेतावनी दी है।उन्होंने उक्त प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है।
कलेक्टर ने जांच कमेटी में किया शामिल
आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने 3 दिन पहले जांच टीम गठित की थी जिसमें उक्त टीम द्वारा निष्पक्ष जांच को लेकर कई सवाल उठने शुरु हो गए थे।जिसे देखते हुए कलेक्टर ने अब पांच सदस्यीय जांच टीम बना दी है।पूर्व निर्धारित जांच टीम में अब महाप्रबंधक उद्योग विभाग व एडिशनल कलेक्टर आईएल ठाकुर को जांच टीम में शामिल किया गया है।जिनके द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
पुष्ट सूत्रों से पत्रवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के सीएस को जांच कमेटी द्वारा नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।जिसके बाद जांच दल द्वारा जवाब के आधार पर आगे की जांच शुरु की जाएगी।
पांच सदस्यीय जांच दल द्वारा बारीकी से पूरे 2 वर्षों की खरीदी की जांच की जा रही है।जिसमें कई खामियां निकल कर सामने आने की बात की जा रही है।
फिलहाल जिला कलेक्टर ने डीडीओ अधिकारी अनुरंजन टोप्पो को उनके पद से हटाकर फरसाबहार भेज दिया है वहीं सीएस एफ खाखा अब तक अपने पद पर बनी हुईं हैं जिसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
अब देखना होगा कि जिला कलेक्टर सीएस पर कब कार्यवाही कर निष्पक्ष जांच की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हैं।
0 Comments