... NH में बड़ा भ्रष्टाचार : "करोड़ों की सड़क में "थूक पॉलिश" कर निकल लिए "ठेकेदार" जाँच में हुआ खुलासा बिना काम किये निकल गई राशि,इन दोनों ठेका कम्पनियों विरुद्ध दर्ज कराया गया FIR....?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

NH में बड़ा भ्रष्टाचार : "करोड़ों की सड़क में "थूक पॉलिश" कर निकल लिए "ठेकेदार" जाँच में हुआ खुलासा बिना काम किये निकल गई राशि,इन दोनों ठेका कम्पनियों विरुद्ध दर्ज कराया गया FIR....?

 


अम्बिकापुर,टीम पत्रवार्ता,14 मई 2021

इन दिनों सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है।जहाँ ऊपर से लेकर निचे तक कमीशन ने काम की गुणवत्ता को घटिया कर दिया है।ताजा मामला है अंबिकापुर रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 343 का जहाँ बीटी पैच रिपेयर कार्य में ठेकेदारों ने जमकर भ्रष्टाचार करते हुए शासकीय राशि का जमकर बंदरबाट किया है।यहाँ ठेकेदारों ने बिना काम किये करोड़ों की राशि निकाल ली है जिसमें विभाग के अधिकारीयों की भी मिलीभगत है। आरटीआई कार्यकर्त्ता व अधिवक्ता डीके सोनी ने अंबिकापुर में अधिकारियों एवं ठेकेदारों के विरुद्ध साक्ष्य के साथ एफआईआर दर्ज कराते हुए कर्यवाही की मांग की है।

सिटी कोतवाली अंबिकापुर में प्रस्तुत किये गए शिकायत आवेदन में अंबिकापुर रामानुजगंज रोड में हुए गड़बड़ी के संबंध में अधिकारियों एवं ठेकेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई हैआवेदन में उल्लेख किया गया है कि कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राज्य मार्ग संभाग कार्यालय अंबिकापुर द्वारा दिनांक 4/6/2019 को मे०आर०के० इंफ्रास्ट्रक्चर हॉस्पिटल रोड दर्रीपाड़ा अंबिकापुर को बीटी पैच रिपेयरिंग का वर्क आर्डर अंबिकापुर से रामानुजगंज गढ़वा रोड हेतु जारी किया गया था

अनुबंध क्रमांक 1/2019-2020 किया गया था पीएसी 94.62 लाख रुपए का वर्क आर्डर जारी किया गया था टोटल कंटेंट 64.99 लाख का थाउक्त कार्य को 15/12/2019 तक पूर्ण करना था

इसी प्रकार दिनांक 22/8/2019 को गौरी कंस्ट्रक्शन कंपनी संगम चौक गौरी भवन अंबिकापुर को बीटी पैच रिपेयरिंग का वर्क आर्डर अंबिकापुर से रामानुजगंज गढ़वा रोड हेतु जारी किया गया थाअनुबंध क्रमांक 7/2019-2020 किया गया था तथा पीएसी 144.95 लाख रुपए का वर्क आर्डर जारी किया गया था तथा टोटल कॉन्टेंट 95.48 लाख का था 

उपरोक्त दोनों कार्य की जांच हेतु थर्ड पार्टी निरीक्षण दल के द्वारा दिनांक 10/6/2020 को सभी अधिकारियों की उपस्थिति में जांच की गई जिसमें काफी त्रुटि पाया गयाकाफी स्थानों में मार्ग क्षतिग्रस्त पाया गया तथा पैच क्षतिग्रस्त होना पाया गया 

उक्त थर्ड पार्टी निरीक्षण दल द्वारा जो अनियमितताएं पाई गई उसमें अनुबंध क्रमांक 1/डीएल/2019-20 में थर्ड पार्ट निरीक्षण मार्ग के कि०मी० 5/2 से किलोमीटर 72/6 तक के अधिकांश मार्ग में बीटी पैच क्षतिग्रस्त होना पाया गया। इसी प्रकार अनुबंध क्रमांक 7/डीएल/ 2019-20 में थर्ड पार्टी निरीक्षण में पाया गया कि अनुबंध अपूर्ण होने के कारण माप पुस्तिका में माप दर्ज नहीं होने के कारण मात्रा का सत्यापन नहीं हो सका है, मार्ग के किलोमीटर 42/4, 43/8, 45/6, 45/8, 59/8, 59/6, 60/2, 63/6, 63/8, 84/6, 87/2, 96/2, 102/8, 104/6, 107/4, 107/6,में बीटी पैच रिपेयर का कार्य कराया गया था जो कि वर्तमान में क्षतिग्रस्त हो चुका है।

उक्त तथ्य जांच रिपोर्ट में हुए भ्रष्टाचार का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है इसके अलावा प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा सचिव छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग मंत्रालय रायपुर को दिनांक 27/1/2021 को जांच प्रतिवेदन मय पत्र को भेजा गया जिसमें उपरोक्त तथ्यों के अलावा अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की अनुशंसा की गई है।

थर्ड पार्टी निरीक्षण दल के द्वारा दिनांक 10/6/2020 को भी संयुक्त निरीक्षण/जांच किया गया जिसमें आरके इंफ्रास्ट्रक्चर बी क्लास के द्वारा अंबिकापुर रामानुजगंज से गढ़वा एनएच 343 में मरम्मत संरक्षण एवं अन्य सुरक्षात्मक सांकेतिक कार्य किए गए थे जिसके लिए 56.73 लाख रुपए का अनुबंध भी हुआ था जिसका भुगतान भी हो गया है। उपरोक्त दोनों वर्क आर्डर के आधार पर ठेकेदारों को उपरोक्त बीटी पैच रिपेयरिंग का कार्य करना था, लेकिन ठेकेदारों द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत कर उपरोक्त बीटी पैच के कार्य में लीपा पोती की गई और उपरोक्त कार्य किये बगैर पूरी राशि निकाल ली गई।

अंबिकापुर रामानुजगंज गढ़वा एनएच 343 के बीटी पैच रिपेयरिंग कार्य में अनियमितता की गई है तथा शासकीय राशि का गबन किया गया है।जिसमें अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ आपराधिक मामला दर्ज किये जाने की मांग की गई है।उक्त कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं ठेकेदारों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराने की मांग करते हुए डीके सोनी द्वारा आवेदन मय दस्तावेज पेश किया गया है अब देखना है कि उक्त मामले में पुलिस भ्रष्ट अधिकारियों व ठेकेदारों के विरुद्ध कब तक क्या कार्यवाही करती है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत