जशपुर,टीम पत्रवार्ता,10 मई 2021
BY योगेश थवाईत
अपनी लचर व्यवस्थाओं को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले जशपुर जिले के बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के लिए पंहुचे 18 वर्ष से ऊपर वर्ग के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।यहाँ सुबह से ही एपीएल बीपीएल समेत अन्य स्थानीय लोग टीकाकरण के लिए अस्पताल पंहुच गए थे।यहाँ रजिस्ट्रेशन और भीड़ के बाद काफी अव्यवस्था हो गई जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मोर्चा सम्हालते हुए आनन फानन में हाईस्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाया।
उल्लेखनीय है कि कोविड जैसी भीषण महामारी के बाद लोग टीकाकरण के लिए स्वस्फूर्त सामने आ रहे हैं।वहीँ लोगों की बढती भीड़ के बीच अस्पताल प्रबंधन बेबस नजर आ रहा है।यहाँ जगह कम होने के कारण भीड़ से संक्रमण का खतरा बना हुआ है जिसे देखते हुए बगीचा तहसीलदार अविनाश चौहान,सीएमओ निलेश केरकेट्टा,थाना प्रभारी एसआर भगत व बीएमओ डा आरएन दुबे ने मोर्चा सम्हालते हुए अस्पताल में टीकाकरण शुरू होने के बाद इसे कुछ समय के लिए रोकते हुए तत्काल बालक हाईस्कूल में व्यवस्था कराते हुए टीकाकरण शुरू कराया।
यहाँ लोगों को धुप से रहत मिल रही है वहीँ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो रहा है।हांलाकि टीकाकरण केंद्र बदले जाने से लोगों को खासी परेशानी हुई।सबसे अहम् बात यह कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई बड़ी व्यवस्था टीकाकरण के लिए नहीं की गई थी वहीँ अचानक भीड़ बढ़ने से अव्यवस्था फ़ैल गई।
यहाँ रजिस्ट्रेशन का कार्य सम्हाल रहे श्री संतोष ने बताया कि सुबह अस्पताल में लगभग 25 लोगों का टीकाकरण किया जा चूका है वहीँ अब नए केंद्र में पंजीयन और टीकाकरण शुरू हो चूका है।
इस दौरान टीकाकरण के लिए पंहुचे लोगों को काई परेशानी का सामना करना पड़ा।वहीँ तहसीलदार अविनाश चौहान ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को अंदेशा नहीं था कि इतने लोग एक साथ टीकाकरण के लिए पंहुचेंगे।यह अच्छी बात है कि लोग जागरूकता के साथ टीकाकरण के लिए आ रहे हैं।वहीँ अचानक बढ़ी हुई भीड़ से संक्रमण का खतरा बना हुआ है जिसे देखते हुए स्थानीय हाईस्कूल में व्यवस्था करा दी गई है जहाँ सुचारू रूप से टीकाकरण शुरू हो गया है।यहाँ स्थानीय प्रशासन समेत समाजसेवियों की सहायता से तत्काल दुसरे टीकाकरण केंद्र को शुरू किया जा सका।
0 Comments