... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : कलेक्टर ने जिले के सभी च्वाइस सेंटर को खोलने की दी अनुमति,सीजी टीका वेब पोर्टल में मिलेगी पंजीयन की सुविधा,आम नागरिक अपने नजदीकी पंचायत मुख्यालय के कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर करा सकते है अपना पंजीयन


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : कलेक्टर ने जिले के सभी च्वाइस सेंटर को खोलने की दी अनुमति,सीजी टीका वेब पोर्टल में मिलेगी पंजीयन की सुविधा,आम नागरिक अपने नजदीकी पंचायत मुख्यालय के कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर करा सकते है अपना पंजीयन

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,15 मई 2021

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी महादेव कावरे ने जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18 से 44 आयु के अंत्योदय, एपीएल, बीपीएल, एवं फ्रंट लाइन वर्कर वर्ग के नागरिको के लिए कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु सीजी टीका वेब पोर्टल में पंजीयन कराने हेतु जिले के सभी च्वाइस सेंटर को खोलने की अनुमति प्रदान की है।  

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के लिए टीकाकरण पंजीयन कराने हेतु सीजी टीका वेब पोर्टल का प्रारम्भ किया गया है। कलेक्टर श्री कावरे ने सभी च्वाइस सेंटर संचालको को इस दौरान कोविड-19 गाईड लाइन का पालन करने के लिए निर्देशित किया है।  

ई -जिला प्रबंधक श्री नीलांकर बासु ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले  के सभी 8 विकास खण्डो के तहसील कार्यालयों में संचालित एक-एक एवं कलेक्टर कार्यालय में संचालित एक लोक सेवा केंद्र सहित  कुल 9 लोक सेवा केंद्र एवं  ग्रामीण क्षेत्रो के पंचायत मुख्यालय में संचालित 222 कॉमन सर्विस सेंटर को आम नागरिकों की सहायता के लिए संचालन कर हितग्राहियो का टीका हेतु पंजीयन किया जाएगा। 

श्री बासु ने बताया कि पंजीयन हेतु अंत्योदय एवं बीपीएल कार्डधारियो को राशनकार्ड के साथ कोई एक पहचान पत्र, एपीएल हितग्राही राशनकार्ड एवं आधार कार्ड, वोटर आईडी या कोई एक पहचान पत्र, एवं फ्रंट लाइन वर्कर को अपने एवं अपने परिजनों के पंजीयन के लिए अपने साथ पहचान पत्र के अतिरिक्त कार्यालयीन संस्था का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि सीजी टीका वेब पोर्टल में पंजीयन हेतु मोबाईल की अनिवार्यता नही है। 

मोबाईल एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी की असुविधा वाले लोग हेल्प डेस्क या अपने नजदीकी पंचायत मुख्यालय के चॉइस सेंटर में जाकर अपना पंजीयन करा सकते है। पंजीयन करने के बाद  हितग्राहियो को वीएलई द्वारा एक पंजीयन नंबर प्रदान किया जाएगा जिसे उन्हें सुरक्षित रखना होगा।  टीका लगने के समय केंद्र में अपना पंजीयन नंबर देने के बाद ही हितग्राही को टीका लगाया जाएगा।

-------------------------------------------------

नीचे लिंक पर क्लिक करें 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत