... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : कोविड पर केंद्र सरकार की मॉनिटरिंग, सांसद ने ली वर्चुअल मीटिंग,ज्वलंत मुद्दों पर कलेक्टर सीएमएचओ से ली जानकारी,जांच व दवा वितरण पर सख्त निर्देश,संक्रमितों को दवाईयां देर से मिलने की बात आई सामने.......

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : कोविड पर केंद्र सरकार की मॉनिटरिंग, सांसद ने ली वर्चुअल मीटिंग,ज्वलंत मुद्दों पर कलेक्टर सीएमएचओ से ली जानकारी,जांच व दवा वितरण पर सख्त निर्देश,संक्रमितों को दवाईयां देर से मिलने की बात आई सामने.......

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,10 मई 2021

BY योगेश थवाईत

सांसद श्रीमती गोमती साय ने जशपुर जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की स्थिति और संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी वर्चुअल मितुंग के माध्यम से ली।इस ऑनलाईन वर्चुअल मीटिंग में जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे, सीएचएमओ पी सुथार,एसडीएम व सभी बीएमओ उपस्थित रहे।इस वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जिले में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर संसद महोदया ने अधिकारी कर्मचारियों से जवाब तलब किया।

बैठक में सांसद श्रीमती गोमती साय ने झारखण्ड एवं ओडिसा सीमा पर सख्ती एवं सतर्कता से जांच का दिया निर्देश दिया।जशपुर जिले में कोविड-19 के मरीजों की स्थिति जानने व संक्रमण की रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी लेने के लिए उन्होंने जशपुर कलेक्टर, सीएचएमओ, एसडीएम जशपुर, बगीचा, कुनकुरी, फरसाबहार एवं पत्थलगांव तथा बीएमओ मनोरा, बगीचा, लोदाम, दुलदुला, कुनकुरी, कांसाबेल, फरसाबहार एवं पत्थलगांव से बर्चुअल मीटिंग में अपने प्रश्नों के साथ जानकारी ली।

उन्होंने 18 प्लस के टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट भी ली।उन्होंने पूछा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले जो मरीज घर से बाहर घूमते हैं उनके परिवार के सभी सदस्यों की जाँच में लापरवाही क्यों बरती जा रही है।

कई स्थानों पर पॉजिटिव मरीजों को दवाई लेट से मिलने की शिकायत आ रही है जिंसके कारण संक्रमण का खतरा बना हुआ है वहीं मरीज का ईलाज शुरू न होने से उसकी स्थिति गंभीर हो रही है।मरीजों को सभी दवाइयां नही मिलती है कुछ दवाइयों को दुकान से खरीदने की सलाह दी जाती हैं।इस पर उन्होंने सीएमएचओ को गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया

उन्होंने प्रतिदिन ब्लॉकवार हो रहे कोविड जांच की जानकारी ली वहीं तेज गति से जांच किये जाने की बात उन्होंने कही।

जिले के पत्थलगांव ब्लॉक में लगातार बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को लेकर उन्होंने इसका कारण जानने का प्रयास किया। जांच की संख्या कम होने की बात भी उन्होंने कही। विशेष रूप से कोतबा के आसपास के गांवो पर ज्यादा ध्यान देने का निर्देश उन्होंने दिया।

गांव गांव में मिल रहे पॉजिटिव मरीजों के आवागमन की व्यवस्था किये जाने की बात उन्होंने कही।जिले में ऑक्सीजन बेड व रिफिलिंग की जानकारी उन्होंने जिला प्रशासन से ली।

कोविड अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर रहते है क्या। अस्पताल में क्या क्या सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। कोविड केयर सेन्टरों में भी डॉक्टरों की तैनाती करने का निर्देश उन्होंने दिया।

होम आइसोलेशन में रहने वालों से कैसे सम्पर्क किया जाता है उनका स्वास्थ्य आंकलन कैसे करते हैं।

18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कैसे कहाँ टीकाकरण किया जा रहा है एक दिन में कितना टीका लगाना है टीका की मात्रा पर्याप्त है कि नहीं ,टीकाकरण केंद्रों में हितग्राहियों की भीड़ न हो एवं छाया पानी की व्यवस्था किये जाने की बात उन्होंने कही।

टीकाकरण से फैले अफवाहों को कैसे दूर कर रहे हैं। इस कार्य मे जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि पार्षद, सरपंच, उपसरपंच, पंच एवं समाजसेवियों को साथ लेकर जागरूक करने का परामर्श उन्होंने दिया।जिसपर कलेक्टर व अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से इस दिशा में कार्य करने की बात कही।

मीटिंग के अंत मे सांसद श्रीमती साय ने सबका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप लोगो की इसी सेवा एवं तत्परता से इस महामारी में जीत होगी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि कोरोना हारे, जशपुर जीते। मैं आप सबके साथ हूँ।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत