बिलासपुर,टीम पत्रवार्ता,07 मई 2021
BY योगेश थवाईत
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी गाँव में एल्कोहल युक्त सिरप पीने से हुई मौतों का आंकड़ा अब बढ़ता ही जा रहा है। अब तक एक ही गाँव के 9 युवकों की मौत हो चुकी है वहीँ पुलिसिया जाँच भी शुरू कर दी गई है।होम्योपैथी एल्कोहल युक्त सीरप युवकों को दिया जाना और उसका अधिक मात्रा में सेवन करना कई सवाल खड़े करता है। मामले में राज्य होमियोपैथिक परिषद के रजिस्ट्रार संजय शुक्ला ने सिरप उपलब्ध कराने वाले आरोपी होम्योपैथी डॉक्टर एसआर चक्रवर्ती को नोटिस जारी कर 7 दिनों के अन्दर जवाब मांगा है।तय तिथि में जवाब प्रस्तुत न करने पर एकपक्षीय कार्यवाही की बात कही गई है।वहीँ सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी डाक्टर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि बिना प्रिस्क्रिप्शन एल्कोहल युक्त दवाएं नहीं दी जा सकती इसके बावजूद बड़ी मात्रा में एल्कोहल युक्त सीरप युवकों को कैसे मिला,कैसे उन्होंने इसका अधिक मात्रा में सेवन किया,उनकी मानिटरिंग क्यूँ नहीं हुई...और 9 युवकों की मौत कैसे हो गई...यह बड़ा सवाल है .? राज्य होमियोपैथिक परिषद के रजिस्ट्रार संजय शुक्ला ने सिरप उपलब्ध कराने वाले आरोपी होम्योपैथी डॉक्टर एसआर चक्रवर्ती से अप्रैल मई में उपचारित सम्पूर्ण मरीजों और दवाइयों का ब्यौरा भी मांगा है।
परिषद ने मांगा स्पष्टीकरण
7 दिवस के भीतर जवाब नहीं देने पर एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी नोटिस में दी गई है।जारी नोटिस में उल्लेख है कि बिना पर्ची के युवकों को एल्कोहल युक्त दवा डाक्टर द्वारा दी गई है।इसके साथ ही पिछले दो माह का सम्पूर्ण विवरण भी चिकित्सक से मांगा गया है जिसमें दवाओं के सता,विवरण,वितरण व् दवा सम्बन्धी लायसेंस की भी मांग की गई है।
क्या था मामला
मामला है बिलासपुर के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र का जहाँ सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी गांव में किसी चिकित्सक के द्वारा दी हुई होम्योपैथी दवा ड्रोसेरा का अधिक मात्रा में सेवन करने से 9 युवकों की मौत हो गई है वहीँ पांच लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।बताया जा रहा है कि मृतकों ने खांसी के लिए होम्योपैथी दवा का अधिक मात्रा में सेवन किया था जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़े लगी थी और आनन फानन में उन्हें ईलाज के लिए बिलासपुर के अस्पाताल में भर्ती कराया गया था।
फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है वहीँ आरोपी होम्योपैथी डॉक्टर एसआर चक्रवर्ती के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व नर्सिंग होम एक्ट 12,13 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।श्री मुनिया माता क्लिनिक के नाम से गाँव में संचालित था क्लीनिक,सिरगिट्टी पुलिस हर पहलु की जाँच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें
0 Comments