... सुनो सरकार : "युध्दवीर सिंह जूदेव" ने निकाली "भ्रष्ट अधिकारियों" की कुंडली,"5 करोड़ " से अधिक की राशि का किया गया भुगतान,CM,स्वास्थ्य मंत्री,सचिव समेत जिला कलेक्टर को " युध्दवीर सिंह जूदेव" की दूसरी चिट्ठी,"जिला अस्पताल के सीएस व आरएमओ ने मिलकर कैसे किया शासकीय पैसे का बंदरबाट" देखिये कहाँ किस फर्म को कितने का किया गया भुगतान.....सिर्फ पत्रवार्ता पर

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

सुनो सरकार : "युध्दवीर सिंह जूदेव" ने निकाली "भ्रष्ट अधिकारियों" की कुंडली,"5 करोड़ " से अधिक की राशि का किया गया भुगतान,CM,स्वास्थ्य मंत्री,सचिव समेत जिला कलेक्टर को " युध्दवीर सिंह जूदेव" की दूसरी चिट्ठी,"जिला अस्पताल के सीएस व आरएमओ ने मिलकर कैसे किया शासकीय पैसे का बंदरबाट" देखिये कहाँ किस फर्म को कितने का किया गया भुगतान.....सिर्फ पत्रवार्ता पर

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,29 मई 2021

BY योगेश थवाईत

जशपुर जिला अस्पताल में सीएस एफ खाखा व आरएमओ अनुरंजन टोप्पो पर बिना क्रय नियमों का पालन किए खरीदी में कथित करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले में कलेक्टर की जांच टीम द्वारा जांच शुरु करने से पहले ही पूर्व विधायक युध्दवीर सिंह जूदेव ने शासन प्रशासन को अपना दूसरा पत्र लिखकर 5 करोड़ से अधिक की राशि के बंदरबाट की आशंका के साथ विभिन्न फर्मों को भुगतान की गई राशि का उल्लेख करते हुए इनकी जांच की मांग भी की है।

युध्दवीर ने माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छग,स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव,मुख्य सचिव,स्वास्थ्य सचिव समेत जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग ,जिला चिकित्सालय जशपुर,सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा भुगतान किये गये 5 करोड़ से ऊपर के बिलों की जांच कार्यवाही की मांग की है। 

स्वास्थ्य विभाग , जिला चिकित्सालय जशपुर के अधिकारी , कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जशपुर के द्वारा वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के बिलों का भुगतान निम्नांकित फर्मों एवं व्यक्तियों को किया गया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है।

दिनांक 19.05.2021 को स्तुति फयूल्स , एम.एस.सिंह हार्डवेयर , बोब नेट जशपुर को राशि 99578.00 रूपये । 

दिनांक 01.03.2021 एवं 09.03.2021 को सुशील मिश्रा . मधुरिका मेटल , स्तुति फयूल्स , लावा फयूल , पवन टायर , रेडकास मेडिकल स्टोर्स , कुमुद टेक्सटाईल्स गम्हरिया , बोब नेट जशपुर , विजय स्टील इंडस्टीज , श्री श्याम सर्जिकल रायगढ़ , जायसवाल स्टील एण्ड स्पलायर , रायपुर सांइटिफिक रायपुर , न्यू साव इलेक्टानिकस को राशि 10405665.00 रूपये । 

दिनांक 03.02.2020 एवं 24.02.2020 को जिन्दल इंटरप्राइजेस , एम.एस.सिंह हार्डवेयर , सुनील डेकोरेशन , रेडकास मेडिकल स्टोर्स , रायपुर सांइटिफिक , श्री श्याम सर्जिकल , स्तुति फयूल्स को राशि 11676527.00 रूपये । 

दिनांक 03.03.2020 , 07.03.2020 एवं 26.03.2020 को रेडकास मेडिकल स्टोर्स , आशीष कुमार , सुनील डेकोरेशन , स्तुति फयूल्स , जिन्दल इंटरप्राइजेस , संजीवनी मेडिकल एजेंसी , कुमुद वस्त्रालय , माँ शारदा फोटो कोपर जशपुर , आई.टी.केयर , छत्तीसगढ़ सम्वाद , विजय स्टील इंडस्टीज , रायपुर साइटिफिक , महालक्ष्मी इंटरप्राइजेस . श्री श्याम सर्जिकल , पवन टायर को राशि 5007017.00 रूपये । 

दिनांक 16.12.2020 को मादुरिका मेटल , एम.एस. खादी ग्रामोद्योग विकास सिंह , सत्या इंटरप्राइजेस , विजय स्टील इंडस्टीज , गुप्ता वॉच एण्ड इलेक्टानिक , न्यू साव इलेक्टानिक , एम.एस.लावा फयूल , कामथेन सिक्यूरिटी सर्विस को राशि 2982814.00 रूपये । 

दिनांक 21.01.2020 , 29.01.2020 एवं 30.01.2020 को बोब नेट जशपुर , विजय कुमार कुसवाहा , अल्का इंटरप्राइजेस ,एम.एस.खादी ग्रामोद्योग विकास सिंह , महालक्ष्मी इंटरप्राइजेस , कामथेन सिक्यूरिटी सर्विस , सुनील डेकोरेशन , रायपुर सांइटिफिक , न्यू साव इलेक्टानिक , रेडकास मेडिकल स्टोर्स , स्तुति फयूल्स , अरिहंत मोटर्स , एम.एस सिंह , Beach Resort हार्डवेयर छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग भंडार को राशि 8701905.00 रूपये ।

दिनांक 25.01.2021 को एम.एस.बबरा मोटर्स , एम.एस.सिंह हार्डवेयर , अरिहंत मोटर्स , रायपुर साइटिफिक , जिन्दल इंटरप्राइजेस , ग्लोबल हेल्थ केयर को राशि 2302157.00 रूपये । 

दिनांक 18.02.2021 को स्वास्तिक कम्प्यूटर एण्ड साईबर कैफे , माँ शारदा फोटो कोपर जशपुर , रायपुर साइटिफिक , श्री श्याम सर्जिकल , रिसभ आटोमोबाइल , रेडकास मेडिकल स्टोर्स , जैन मोटर्स , पवन टायर , अरिहंत मोटर , स्तुति फयूल्स को राशि 3457786.00 रूपये । 

दिनांक 14.01.2021 को व्ही.के.पाटनी , रायपुर सांइटिफिक , सत्या इंटरप्राइजेस को राशि 3819145,00 रूपये । 

दिनांक 24.12.2019 को विजय स्टील इंडस्टीज को राशि 499140.00 रूपये । 

दिनांक 03.02.2021 को स्तुति फयूल्स , एम.एस.लावा फयूल को राशि 258676.00 रूपये ।

दिनांक 07.12.2019 को बोब नेट जशपुर , सुशील मिश्रा , महालक्ष्मी इंटरप्राइजेस , स्तुति फयूल्स , एम.एस.सिंह हार्डवेयर , एम.एस.खादी ग्रामोद्योग विकास सिंह को राशि 830626.00 रूपये । 

दिनांक 15.11.2019 को बोब नेट जशपुर रायपुर सांइटिफिक , रेडकास मेडिकल स्टोर्स , स्तुति फयूल्स को राशि 1009352.00 रूपये । 

सकल योग कुल राशि 5,10,50,388.00 ( पांच करोड़ दस लाख पचास हजार तीन सौ अठासी ) रूपये । 

उपरोक्त राशियों के बिल का भुगतान सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जशपुर के द्वारा बिना क्रय नियमों का पालन किये ,बिना टेंडर किये ,क्रय समिति के अनुमोदन के बिना ,तथा निविदा जारी किये बिना ही नियमों को ताक पर रखकर , छत्तीसगढ़ भण्डार कय नियम 2017 का उल्लघंन कर , करोड़ों का फर्जीवाड़ा कर " कमीशनखोरी " के उद्देश्य से राशि भुगतान करने की कार्रवाई किये जाने का उल्लेख पत्र में।किया गया है।

युध्दवीर ने बताया है कि उनके द्वारा पत्र क .129 , दिनांक 28.05.2021 के माध्यम से अवगत कराया गया था कि सिविल सर्जन द्वारा करोड़ों की राशि भुगतान किये जाने का षड़यंत्र पुनः रचा जा रहा है ।

अत : माननीय मुख्यमंत्री से सादर निवेदन है कि उपरोक्त गंभीर प्रकरण पर व्यक्तिगत रूप से रूचि लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर जांच कराने तथा कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जशपुर को अविलंब बर्खास्त किये जाने की कार्रवाई करने का कष्ट करेंगे , ताकि जांच प्रभावित ना हो सके ।

कतिपय कारणों से इस प्रकरण पर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई नही होती है तो मुझे मजबूरन कैग और उच्च न्यायालय के शरण में जाना पड़ेगा , जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी और स्वास्थ्य विभाग तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जशपुर की होगी ।



Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत