... सरोकार : " विधायक विनय भगत " पंहुचे पीड़ित परिवार तक,आकाशीय बिजली से ग्रामीण की मौत के बाद परिजनों को दिया गया 4 लाख का मुआवजा,वज्रपात से हो रही मौतों पर विधायक ने जताई चिंता।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

सरोकार : " विधायक विनय भगत " पंहुचे पीड़ित परिवार तक,आकाशीय बिजली से ग्रामीण की मौत के बाद परिजनों को दिया गया 4 लाख का मुआवजा,वज्रपात से हो रही मौतों पर विधायक ने जताई चिंता।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,10 मई 2021

BY मिथलेश गुप्ता

इन दिनों जशपुर जिले के पाठ क्षेत्र में लगातार आकाशीय बिजली से मौतों का सिलसिला जारी है।बीते दिनों एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत के बाद फिर से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।विधायक विनय भगत ने गांव पंहुचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें 4 लाख के मुआवजा राशि का चेक सौंपा।

बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ के ग्राम मुड़ाकाेना में 6 मई काे आकाशीय बिजली से एक व्यक्ति की माैत हाे जाने पर कलेक्टर महादेव कावरे ने आरबीसी 6,4  के तहत मृतक  नन्दकुमार पिता विष्वनाथ की मृत्यु 6 मई 2021 को हो जाने पर मृतक के परिजनों के लिये 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की है।

जशपुर विधायक विनय भगत,सुरज चाैरसिया,सन्ना  तहसीलदार राेशनी तिर्की,उदयराज सिंह के द्वारा परिजनाें काे चेक साैंपा गया।यहां विधायक श्री भगत ने पाठ क्षेत्र में होने वाली आकाशीय वज्रपात को लेकर चिंता व्यक्त की।इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से चर्चा कर तड़ित चालक लगवाने के साथ अन्य विकल्पों पर विचार करने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत