... मुद्दा : "जशपुर विधायक" विनय भगत ने विधानसभा में उठाया ये गंभीर मुद्दा, बगीचा क्षेत्र के दर्जनों गांव हैं समस्या से ग्रस्त ....पहाड़ी कोरवा भी हैं परेशान ..?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

मुद्दा : "जशपुर विधायक" विनय भगत ने विधानसभा में उठाया ये गंभीर मुद्दा, बगीचा क्षेत्र के दर्जनों गांव हैं समस्या से ग्रस्त ....पहाड़ी कोरवा भी हैं परेशान ..?


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,23 फ़रवरी 2021

BY योगेश थवाईत

जशपुर विधायक विनय भगत इन दिनों क्षेत्र के सघन दौरे के बाद अब रायपुर विधानसभा सत्र में अपने क्षेत्र की समस्याओं  को सदन में गंभीरता से रख रहे हैं।उन्होंने जिले के बगीचा समेत अन्य विकासखंडों के पेयजल के मुद्दे को उठाते हुए इसके निराकरण की मांग की

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन जशपुर विधायक विनय भगत ने विधानसभा में सर्वप्रथम प्रश्नकाल में कहा क्या लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि जिला जशपुर में वर्ष 2019 -20 से 2021 तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु केंद्र तथा राज्य सरकार की किस किस योजना के तहत कितनी कितनी राशि किस किस कार्य हेतु आवंटित हुई

इस पर भी विधायक विनय भगत ने विकासखंडवार जानकारी मांगीवहीं विधायक विनय भगत ने अपने क्षेत्र के शुद्ध पेयजल व्यवस्था को लेकर विधानसभा में सवाल उठाया जिसपर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने दर्जनों गांव में निवासरत पहाड़ी कोरवा जनजाति के लिए के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की बात कही

विधायक श्री भगत ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बगीचा ब्लाक के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री से मांग करते हुए कहा बगीचा के कमारिमा, गीधा पंडरापाठ ऐसे दर्जन भर गांव जहां पहाड़ी कोरवा निवास करते हैं जहाँ पीने की पानी को लेकर गर्मी के दिनों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यहां अति शीघ्र शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करने की कृपा करें। 

विधायक के मांगों पर मंत्री गुरुरुद्र कुमार ने  आश्वासन देते हुए कहा यथाशीघ्र इस ओर विशेष रूप से ध्यान देकर जल्द ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किए जाने की बात कही। 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत