जशपुर,टीम पत्रवार्ता,17 अगस्त 2020
लोन वसूली के नाम पर पैसों की वसूली कर फरार चल रहे आरोपी को जिले की बगीचा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोहन कम्पनी में ब्रांच मैनेजर अजय कुमार राय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके अधीनस्थ शैलेंद्र टंडन जो सीएसआर का कार्य करता था जिसका काम महिला स्व सहायता समूह से लोन देना और लोन किस्त का वसूली कर शाखा में जमा करना था।इसके विपरीत शैलेंद्र टंडन ने हितग्राहियों से लोन का पैसा वसूल लिया और कम्पनी में जमा नहीं किया और कम्पनी से धोखाधड़ी कर पैसा अपने पास रख लिया।
उक्त मामले में बगीचा पुलिस आरोपी शैलेंद्र के विरूद्ध 420 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जाँच में जुटी हुई थी।विवेचना के दौरान फरार आरोपी को बगीचा पुलिस ने बिलासपुर मुंगेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव (भा.पु.से.),एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर थाना बगीचा के पुराने प्रकरणों में लंबे समय से फरार आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर लगातार दबिश दी जा रही है। उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा, एएसआई अलंगो दास ,आर राजकुमार मनहर,राज बघेल,अरुण कुजुर की अहम भूमिका रही।
0 Comments