... कोरोना लापरवाही : "कलेक्टर" के आदेश का इस "CMO" पर कोई असर नहीं..? जब VIDEO हुआ वायरल तो नगर पंचायत के सीएमओ कहते दिखे .."जाओ ..खोल लो जाओ "....देखिये विडियो

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

कोरोना लापरवाही : "कलेक्टर" के आदेश का इस "CMO" पर कोई असर नहीं..? जब VIDEO हुआ वायरल तो नगर पंचायत के सीएमओ कहते दिखे .."जाओ ..खोल लो जाओ "....देखिये विडियो

 

पत्थलगांव,टीम पत्रवार्ता,12 अगस्त 2020

आपको जानकार हैरानी होगी कि पत्थलगांव नगर पंचायत में कलेक्टर के आदेश का भी कोई असर नहीं होता।ये हम नहीं कह रहे ऐसी बातें सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रही है।दरअसल पत्थलगाँव को  कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है और कृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर 12 अगस्त को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक कुछ दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी गई थी

ठीक इसके विपरीत कुछ दुकानें आज 12 बजे तक खुली रहीं और कुछ 2 बजे से लेकर शाम तक चलती ही रही जहाँ प्रशासनिक आदेश का कोई पालन नहीं किया।मामले में छोटे दुकानदारों पर कार्यवाही हो जाती है और बड़े दुकानदार अपने रसूख के दम पर अपनी दूकान चलाते रहे हैं और नगर पंचायत के कर्मचारी मुंह देखकर कार्यवाही करते नजर आते हैं। 

ऐसा ही एक पीड़ित दुकानदार का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह सीएमओ पत्थलगाँव से पुछ रहा है कि बड़े दुकानदारों को दूकान खोलने का आदेश है क्या..? और छोटे दुकानदारों को आप परेशान कर रहे हैं।फाईन क्यों नहीं काटते...? 

जब दुकानदार ने सीएमओ से कहा कि चलिए उनका भी फाईन काटिए जो दूकान खोल के बैठे हैं तो CMO ने कहा जाइए आप भी खोल लीजिये  ....

देखिये वीडियो

फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में प्रशासनिक आदेशों का नागरिकों को गंभीरता से पालन करना चाहिए वहीँ प्रशासनिक अधिकारीयों को निष्पक्ष होकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।बहरहाल नगर पंचायत पत्थलगांव अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत