... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : BSNL के "JTO" की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत,1 घायल,बोलेरो वाहन पेड़ से टकराई......


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : BSNL के "JTO" की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत,1 घायल,बोलेरो वाहन पेड़ से टकराई......




कांकेर/अंतागढ़,टीम पत्रवार्ता,23 जून 2020

बीएसएनएल में पदस्थ जेटीओ की सड़क हादसे में मौत हो गई है। देर रात बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें BSNL के इंजीनियर JTO राम चरण कुंजाम की दर्दनाक मौत हो गई।

पत्रवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार बड़गांव के पास केबल सुधार कर वे वापस भानुप्रतापपुर आ रहे थे।इस दौरान उनका बोलेरो वाहन ग्राम तुड़गे के पास पेड़ से टकरा गया।जिसमें श्री कुंजाम की दर्दनाक मौत हो गई वहीं उनके एक कर्मचारी साथी को भी गंभीर चोट आई है।घायल स्थिति में उन्हें कांकेर रेफर किया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है।






Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत