... BIG ब्रेकिंग : प्रदेश में बड़ी कार्यवाही,COVID 19 की "ड्यूटी से इनकार" करना "डॉक्टर" को पड़ा भारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के "डॉक्टर पर FIR" दर्ज,पूरी खबर ..पत्रवार्ता पर

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

BIG ब्रेकिंग : प्रदेश में बड़ी कार्यवाही,COVID 19 की "ड्यूटी से इनकार" करना "डॉक्टर" को पड़ा भारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के "डॉक्टर पर FIR" दर्ज,पूरी खबर ..पत्रवार्ता पर



मालखरौदा,टीम पत्रवार्ता,12 जून 2020

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार सख्त होती जा रही है..वहीँ कोविड 19 के मामलों में लापरवाही बरते जाने के मामलों में सरकार त्वरित कार्यवाही कर रही है...प्रदेश में एक डाक्टर पर मामला दर्ज कराया गया है ....

ताजा मामला है जांजगीर चाम्पा जिले के मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जहाँ प्रशासनिक व्यवस्था के अनुरूप वहां पदस्थ डाक्टर संतोष पटेल की ड्यूटी कोविड 19 में लगाईं गई थी ..जिसमें ड्यूटी करने से इनकार करने पर उनके खिलाफ थाने में एफ़आईआर दर्ज कराई गई है... 

कात्यायनी सिंह द्वारा दर्ज कराए गए FIR में बताया गया है कि कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) के आदेश क्रमांक IDSP/2020/4767 जांजगीर दिनांक 08.06.2020 के अनुसार सामु. स्वा.केन्द्र मालखरौदा में पदस्थ डां. संतोष पटेल चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी जिला चिकित्सालय जांजगीर के Isolation एवं Covid Ward में दिनांक 10.06.2020 को तत्काल प्रभाव से लगाई गई जो Covid अस्पताल जांजगीर में अपनी ड्यूटी में उपस्थित न होकर कोरोना जैसी गंभीर महामारी बीमारी की ड्यूटी में निषेधाया का उल्लंधन कर गंभीर लापरवाही किए है एवं आज दिनांक 11.06.2020 तक भी अपनी ड्यूटी में उपस्थित नहीं हुए जिससे इनके इस कृत्य से कोरोना जैसी गंभीर महामारी बीमारी से जनहानि की पूर्ण संभावना है।


छत्तीसगढ़ में पहली बार आया ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कोविड 19 के मामले में लापरवाही बरतने पर किसी चिकित्सक पर एफ़आईआर दर्ज कराया गया है।फिलहाल बीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने भा दं सं 1860  की धारा 188,आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 56 के तहत डाक्टर संतोष पटेल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।   


Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत