जशपुर,टीम पत्रवार्ता, 01 जून 2020
अपने कारनामों से हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले वाले प्राचार्य आईडी खलखो को कदाचार के आरोपों की पुष्टि होने पर शासन ने निलंबित कर दिया है।
मामला है बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा का जहां पदस्थ प्राचार्य आईडी खलखो के खिलाफ कई गम्भीर शिकायतें थीं।जिनमें विनोद कुमार पटनायक,भृत्य का समय पर भुगतान न करने, अवकाश व वेतन पर अनावश्यक रोक, योगेश चन्द्र मिंज,सहायक शिक्षक (एल.बी) शासकीय हाई स्कूल टटकेला का अवकाश स्वीकृत न करने,अवकाश अवधि एवं कार्य अवधि का वेतन जबरन रोके जाने व डीए एरियर्स व सातवें वेतनमान के किस्तों का भुगतान न करने के आरोप प्राचार्य पर लगे थे।इस संबंध में प्राप्त प्रतिवेदन पर आरोपों की पुष्टि हुई जिसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण अधिनियम के विपरीत पाया गया।
जिसपर कार्यवाही करते हुए, राज्य शासन द्वारा आईडी खलखो प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यामिक विद्यालय,बगीचा को छत्तीसगढ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम,1966 के नियम-9(1) क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।इस अवधि में तथा इनका मुख्यालय कार्यालय संभागीय शिक्षा,अम्बिकापुर नियत किया गया है।
0 Comments