रायपुर,टीम पत्रवार्ता,03 मई 2020
छत्तीसगढ़ में 14 नए कोरोना मरीज मिले हैं जिन्हें दुर्ग और कवर्धा में क्वारंटाईन कर रखा गया था। 14 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।अब राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 57 पहुंच गया है जिसमें से 36 मरीज ठीक हो चुके हैं।अब राज्य में 21 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। जिनमें से 7 का इलाज रायपुर AIIMS में चल रहा है।आज मिले 14 कोरोना मरीजों को जल्द ही रायपुर AIIMS लाए जाने की खबर है
3 मई के बाद सरकार लॉकडाऊन में कुछ छूट देने की घोषणा कर चुकी है।वहीं अन्य प्रदेशों से श्रमिकों को अपने राज्य लाने की कवायद शुरु कर दी गई है।सीएमएचओ सुरेश तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस कवर्धा जिले में सामने आए हैं।
कवर्धा में 6 मामले मिलने से पूरे जिले में दहशत का माहौल वहीं सुदूर वनांचल गांव समनापुर और रेंगाखार राहत शिविर में कोरोना पॉजिटिव श्रमिक मिले हैं।सभी श्रमिक महाराष्ट्र के नागपुर से लौटे थे जिन्हें वापस लौटने के बाद राहत शिविर मे क्वारंटाईन किया गया था।
कवर्धा के बाद दुर्ग जिले में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, सामने आए हैं।जिन्हे आईशोलेशन में रखा गया है।बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र,आंध्रप्रदेश व अन्य प्रदेश में काम करने सभी श्रमिक गए थे।जो दुर्ग के हैं जिनके वापस आने के बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था।दुर्ग जिले के आनंद विहार कालोनी बोरसी से 1,कुम्हारी वार्ड 10 से 1, पुरानी बस्ती सुपेला से 1,सेक्टर 3 में 3 व रैन बसेरा में 2 लोग हैं जो कोरोना पॉजिटिव हैं।
0 Comments