... सरोकार : "पैदल" चल रहे मजदूरों को देख "कलेक्टर" ने रोकी गाड़ी और किया कुछ ऐसा काम.....?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

सरोकार : "पैदल" चल रहे मजदूरों को देख "कलेक्टर" ने रोकी गाड़ी और किया कुछ ऐसा काम.....?


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,27 अप्रैल 2020

जब बात हो संवेदना की तो पहला नाम आता है जशपुर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर का जिन्होंने हर सम्वेदनशील मुद्दों पर बेहद संजीदगी से काम किया है।कोरोना संकट काल में जिले में दौरे के समय ऐसा ही वाक्या सामने आया।रास्ते में पैदल चलते हुए मज़दूरों को उन्होंने देख लिया और अपनी गाड़ी वहीं रोक दी।वाहन से उतरकर वे मजदूरों से मिले और उनका हालचाल जाना।मजदूर गोरेलाल, संतोष,गुलापी ने बताया कि लॉकडाऊन के कारण परिवहन बंद है जिसके कारण वे जशपुर से पैदल अपने गांव रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकास खंड के पतरातोली जा रहे हैं ।इतना लंबा सफर पैदल तय करना काफी मुश्किल है।


जिला कलेक्टर ने उनकी परेशानी को महसूस किया और बिना देर किए कुनकुरी एसडीएम को मजदूरों के लिए गाड़ी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए और मजदूरों को  सकुशल उनके घर पहुंचाने के लिए कहा।कलेक्टर की संवेदनशीलता  देखकर मजदूरों ने उनका धन्यवाद दिया।

कुनकुरी SDM रवि राही ने पत्रवार्ता को बताया कि कलेक्टर साहब के निर्देश पर सभी मजदूरों के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है।फिलहाल सभी मजदुर रायकेरा मुख्य मार्ग में हैं जिन्हें राहत शिविर में लाने के लिए टीम भेजी गई है।यहाँ भोजन के पश्चात उन्हें स्थानीय वाहन के द्वारा उनके गाँव भेजा जाएगा


Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत