जशपुर,टीम पत्रवार्ता,08 मार्च 2020
जिले में ठगी के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं।इस बार ठगी का शिकार हुआ है आबकारी विभाग में पदस्थ आरक्षक जिससे लगभग 6 लाख 76 हजार रुपयों की ठगी कर ली गई है।खास बात यह कि प्रार्थी के खाते से लगातार पैसे निकलते रहे और इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी।प्रार्थी तुमला थाने में मामले की शिकायत की गई है जिसपर 420 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खगेश्वर साय पिता स्व. बिनसाय ने तुमला थाने में लिखित आवेदन पेश किया और बताया कि दिनांक 07/02/2020 से दिनांक 29/02/2020 के बीच इसके खाता क्रमांक 10914034529 से धोखा धड़ी कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 676000 रूपये का आहरण कर लिया गया है।
पुलिस को दिए गए शिकायत आवेदन में प्रार्थी ने बताया है कि वह कोल्हेन झरिया थाना तुमला का निवासी है। वर्तमान समय में आबकारी आरक्षक आबकरी वृत कांसाबेल में पदस्थ है जिसका भारतीय स्टेट बैंक गंझियाडीह में खाता है।
आबकारी आरक्षक खगेश्वर सायकभी कभी कांसाबेल के ATM से पैसा निकालता था। जब भी SBI ATM कांसाबेल जाता था तो नया मशीन होने से गार्ड लोगों से मदद लेता था। दिनांक 07/02/2020 को वह SBI ATM कांसाबेल पैसा निकालने गया जो पतला सा गार्ड है । उसने मदद किया था और एक गार्ड मोटा था। वह बाहर खड़ा था। पतला गार्ड की मदद से वह उस दिन 20,000 रू. निकाला और अपने किराये के मकान चला गया।
उसके बाद लगभग एक सप्ताह बाद SBI ATM के दोनों गार्ड प्रार्थी के मकान में शाम करीब 7-8 बजे आये । तो उसने पूछा कि इधर कहां जा रहे हो तो बताये कि घुमने आये है । प्रार्थी ने उन्हें अपने कमरे के खाट में बैठाया और पीने के लिए पानी दिया । वे लोग एक अद्धी अंग्रेजी शराब व मिक्चर रखे थे । फिर तीनो बैठकर शराब पीये पतला वाला आदमी पूछा कि आपका आधार कार्ड खाता से लिंक है कि नहीं तो
प्रार्थी ने बताया कि उसका आधार कार्ड लिंक है। तो बोला कि दिखाओं तो आधार कार्ड को कैसे बनवाये हो तो प्रार्थी ने उसे अपना आधार कार्ड दिखाया तो वह आधार कार्ड का अपने मोबाईल फोन से फोटो खींच लिया वही पर मोबाईल भी रखा था उसे भी उठाकर देखने लगा और प्रार्थी के मोबाईल का कुछ बटन भी दबाया।
प्रार्थी ने उनसे पूछा मोबाईल में क्या देख रहे थे। जिसपर उन्होंने बात टाल दिया और करीब आधा घण्टा तक रूम में रूके रहे और चले गये । फिर प्रार्थी दिनांक 29/02/2020 को पैसा निकालने SBI ATM कांसाबेल जाकर 20,000 रूपया निकालने के लिए कार्ड डाला तो पैसा नहीं निकला।
मोटा वाला गार्ड बैलेंस चेक किया तो पता चला कि खाता में मात्र 88 रूपया शेष है। जब मिनी स्टेट मेंट निकलवाया तो पता चला कि खाता से कोई अज्ञात व्यक्ति पैसा आहरण कर लिया है।जिसमें
19/02/2020 को AT 09265 गंझियाडीह WDL TFR /UPI/DR/005021023490/ 509 954 7162090 AT 09265 GANJIADIH से 30,000,30,000,40,000 कुल 100000 रू.
एवं दिनांक 20/02/2020 को WDL TFR UPI/DR/0051218 545 92 /50 97848 162093 AT 09265 GANJIADIH से 30,000,30,000,40,000 रू. कुल 10,0000
तथा दिनांक 22/02/2020 को WDL TFR UPI/DR/005 221411943 /509969716 2098 से AT -09265 GANJHIADIH 10,000,30,000,30,000,30,000 कुल 10,0000 रू.
तथा दिनांक 23/02/2020 को WDL TFR UPI/DR/00522 25246 90 /50 97938162092 AT 09265 GANJHIADIH से 40,000,20,000,40,000 रू. कुल 10,0000
दिनांक 24/02/2020 को WDL TFR UPI/DR/0054 2360211 8/5 097 56 7162092 AT 09265 GANJHIADIH से 10,000,40,000,40,000,10,000 रू. कुल 10,0000
दिनांक 25/02/2020 को WDL TFR UPI/D R/0 0552339 9317 /50 99446162095 AT 09265 GANJHIADIH से 5000,35000,40,000,20,000 रू. कुल 10,0000
दिनांक 26/02/2020 को WDL TFR UPI/DR/005 70744071 1/4898846162093 AT 09265 GANJHIADIH से 20,000,20,000,20,000,10,000,6000 रू कुल 76000 रू
कुल योग 676000 रू. को धोखा धड़ी कर आहरण कर लिया गया है।मामले में जिले की तुमला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
0 Comments