जशपुर,टीम पत्रवार्ता,28 फ़रवरी 2020
जिले के नारायणपुर थाने में एक नाबालिग छात्रा के साथ स्कुल के शिक्षक द्वारा अनाचार और गर्भपात की घटना को अंजाम देने के बाद स्थानीय शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।जिसमें कुनकुरी बीईओ,बीआरसी,संकुल समन्यवक समेत अन्य पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
दरअसल जिस कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में 13 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है वहां लगभग सौ से भी अधिक कन्या छात्राएं अध्यनरत हैं।सबसे बड़ी लापरवाही शिक्षा विभाग की यह देखी जा रही है कि इस स्कुल में 5 पुरुष शिक्षक पदस्थ हैं।व्यवहारिक दृष्टिकोण से यहाँ महिला शिक्षकों की पदस्थापना होनी चाहिए।ठीक इसके विपरीत पुरुष शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर शिक्षा विभाग सवालों के घेरे में हैं।
क्या था मामला
आरोपी शिक्षक राशिद खान छात्रा को नशे का सेवन कराता था और शिक्षा के मंदिर में ही वह दुष्कर्म करता था।जब पीडिता गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात कराने का प्रयास किया गया जिससे नाबालिक की तबीयत बिगड़ गई।जब मामले की भनक परिजनों को हुई तो मामला सामने आया।बताया जा रहा है कि सामाजिक कार्यकर्ता,क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,स्थानीय लोग की मौजूदगी में पीड़िता से 5-6 घण्टे तक पूछताछ किये जाने के बाद देर रात सारा सच सामने आ सका।56 वर्षीय शिक्षक राशिद खान ने 13 वर्षीय नाबालिक छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए मानवता को तार तार कर दिया है।नारायणपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की लम्बी लिस्ट तैयार कर ली है जिसमें शिक्षक,जनप्रतिनिधि,डाक्टर समेत अन्य लोग शामिल है जिनपर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में है।
इस कुकर्मी शिक्षक ने मानवता की सारी हदों को पार करते हुए न केवल छात्रा के साथ अनाचार किया बल्कि उसे गर्भवती कर उसका गर्भपात तक करा दिया।इस काम में लिप्त आरोपी शिक्षक राशिद खान का साथ देने वाले जनपद सदस्य सुखलाल निराला समेत अन्य पर नारायणपुर पुलिस ने धारा 376,313,506,120 बी एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।नारायणपुर थाना प्रभारी ने पत्रवार्ता से चर्चा में बताया कि यह बेहद संवेदनशील मामला है,बारीकी से इस मामले की जाँच की जा रही है।प्राराम्भिक जाँच में दो के खिलाफ नामजद जुर्म दर्ज किया गया है।इसमें और भी लोगों की संलिप्तता है जिसमें गर्भपात करने वाले डाक्टर व अन्य भी शामिल हैं।
जिले के कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने पत्रवार्ता से बताया कि
"यह बहुत ही गंभीर मामला है,सबसे पहले उस स्कुल के सभी पुरुष शिक्षकों को हटाकर महिला शिक्षकों की पदस्थापना की जा रही है।लापरवाही को देखते हुए कुनकुरी बीईओ,बीआरसी,संकुल समन्वयक समेत अन्य जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।"
फिलहाल जिला प्रशासन इस घटना के बाद हरकत में आ गया है देखना होगा कि शिक्षा विभाग की इस बड़ी लापरवाही पर क्या कार्रवाई होती है।
=======================
क्लिक करें
"शिक्षक" कराता था "नशे का सेवन"
0 Comments