जशपुर,टीम पत्रवार्ता,01 सितंबर 2019
जिले के पुलिस कप्तान चुस्त दुरुस्त पुलिसिंग के लिए सतत प्रयासरत हैं इसके बावजूद उन्हीं के विभाग के कुछ नुमाइंदे उनकी मेहनत पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
पत्रवार्ता को भेजे गए वीडियो में पुलिस का एक जवान वर्दी में बन्दुक के साथ देशी मदिरा की दूकान में शराब लेता दिख रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो 31 अगस्त का है जिसमें जशपुर स्थित देशी शराब की दूकान में पुलिस का एक जवान वर्दी में शराब लेता हुआ स्पष्ट दिख रहा है।सबसे ख़ास यह कि जवान को वर्दी और बंदूक की चिंता नहीं उसकी कोई इज्जत नहीं मान मर्यादा नहीं,ठीक इसके विपरीत शराब को पूरे मर्यादित तरीके से प्लास्टिक के थैले में वह रखता हुआ दिख रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यहाँ दो जवान थे जिसमें से एक शराब दूकान के बाहर वाहन में था वहीँ दूसरा जवान वर्दी में बंदूक के साथ देशी शराब के जुगाड़ में अन्दर गया हुआ था।उसने शराब दुकान वाले से देशी शराब ली और चलता बना।इस जुगाड़ में जवान यह भी भूल गया कि उसने वर्दी पहनी हुई है और कंधे पर बंदूक भी है और लोग उसे देख रहे हैं।
हांलाकि शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इसके बावजूद निजी क्षणों में लोग दर्द का मर्ज मानकर इसका सेवन करते हैं।पुलिस की वर्दी में शस्त्र के साथ अमर्यादित होकर यदि कोई जवान ऐसी भूल करे तो उसपर सवालिया निशान लगना लाजिमी है।
फिलहाल यह वीडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है।ऐसे लापरवाह गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण पुरे पुलिस विभाग की बदनामी होती है।जिले के पुलिस अधिकारियों को ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने का प्रयास करना चाहिए ....
वीडियो
0 Comments