... NEWS पत्रवार्ता : "छत्तीसगढ़" के जांबाज कलेक्टर ने रच दिया इतिहास,100 किलोमीटर लगातार चलाई सायकल और दिया "मानव तस्करी" के रोकथाम व "पर्यटन जागरूकता" का सन्देश

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

NEWS पत्रवार्ता : "छत्तीसगढ़" के जांबाज कलेक्टर ने रच दिया इतिहास,100 किलोमीटर लगातार चलाई सायकल और दिया "मानव तस्करी" के रोकथाम व "पर्यटन जागरूकता" का सन्देश





जशपुर,योगेश थवाईत@पत्रवार्ता 14 सितम्बर 2019

जशपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने व मानव तस्करी के रोकथाम व चाइल्ड राईट्स के लिए जशपुर में टूर डे का आयोजन किया जिसका नेतृत्व जिला कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने किया।लगातार 100 किलोमीटर की सायकल यात्रा में रायपुर,ओड़िसा,गुजरात समेत देश प्रदेश के अन्य हिस्सों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया



जिले में बेरोजगारी से उत्पन्न मानव तस्करी जैसी विकराल समस्या के रोकथाम ,पर्यटन जागरुकता व बाल अधिकारों के लिए 14 सितंबर को जशपुर से सन्ना बगीचा के राजपुरी जलप्रपात तक 100 किलोमीटर की सायकल यात्रा का आयोजन किया गया।जिला कलेक्टर के नेतृत्व में इस सायकल यात्रा ने एक नया इतिहास रच दिया है।


जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने खुद 100 किलोमीटर सायकल चलाकर एक नया रिकार्ड स्थापित कर दिया।देश व प्रदेश के अन्य हिस्सों से आए प्रतिभागियों ने जशपुर टूर डे के आयोजन को सफल बताया और यहाँ की खूबसूरती को विश्व पटल पर स्थापित किये जाने की बात कही 



इस यात्रा में जिले के अधिकारी कर्मचारी पुरे यात्रा के दौरान साथ रहेदेश भर से 50साइकिलिस्ट ने भाग लिया।उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन,छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल, टूर-डे-रायपुर व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में उक्त सायकल यात्रा का शुभारंभ प्रातः 7 बजे रणजीता स्टेडियम से किया गया।जिसमें सांसद श्रीमती गोमती साय,विधायक रामपुकार सिंह,विनय भगत,यूडी मिंज समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जशपुर से लेकर सन्ना तक इस रोचक सायकल यात्रा में जगह जगह रिफ्रेशमेंट पॉइंट बनाया गया था।कलेक्टर महादेव क्षीरसागर की पहल से जिले के युवा,खिलाड़ी,स्वंयसेवी,समाजसेवी खासे उत्साहित दिखे।शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं,एनसीसी,एनएसएस के कैडेट ने सायकल यात्रा का जोरदार स्वागत किया।

प्रेस क्लब ने कलेक्टर को बताया जौहरी
बगीचा प्रेस क्लब द्वारा पर्यटन व मानव तस्करी के क्षेत्र में नई पहल के लिए कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को धन्यवाद दिया गया।प्रेस क्लब अध्यक्ष ने बताया कि हीरे को पहचानने वाला जौहरी होता है  और जशपुर के पर्यटन की असीम संभावनाओं को पहचानने वाले जौहरी नीलेश महादेव क्षीरसागर हैं जिन्होंने पर्यटन जागरूकता की दिशा में बेहतर पहल की शुरुआत की है 


जिले के बगीचा स्थित प्रसिद्ध राजपुरी वाटर फाल में सायकल यात्रा का समापन किया गया जहाँ लोगों ने कलेक्टर समेत सभी प्रतिभागियों का जोरदार स्वागत किया। 



पत्रवार्ता से चर्चा करते हुए कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि बेरोजगारी की समस्या से ही मानव तस्करी जैसी गंभीर समस्या जिले में भयावह रुप ले चुकी है।इसके निदान के लिए हम सबको मिलकर रोजगार के सृजन की आवश्यकता है।जशपुर जिले में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं छुपी हुईं हैं जिससे रोजगार भी सृजित होगा

उन्होंने बताया कि जिले में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता की कमी है वहीँ लोगों में पर्यटन के प्रति रुझान विकसित करने की आवश्यकता है।सरगुजा से वरिष्ठ वकील शांतनु गर्ग,सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा,स्पोर्ट्स टीचर पवनीत गिल ने सायकल चलाकर जिला कलेक्टर का साथ दिया

एवरेस्ट फतह करना मेरा सपना है-तहसीन
टूर-डे-जशपुर के अंतर्गत आयोजित 100 किमी की सायकल रैली में हिस्सा लेने आई रायपुर की तहसीन अम्बर ने भी पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ 100 किमी तक सायकल का सफर पूरा किया। पर्वतारोहण में विशेष रूचि रखने वाली तहसीन अम्बर ने कहा कि एवरेस्ट फतह करना उनका सपना है। तहसीन देश में आयोजित सायकल रैली में लगातार हिस्सा लेती रही है। बीएएलएलबी पास तहसीन का कहना है कि अब तक उन्होंने देश के कई हिस्सों में सायकल राईडिंग की है, लेकिन सायकल राईडिंग में जो रोमांच जशपुर में महसूस हुआ वह अपने आप में अद्भूत है। उन्होंने जशपुर से लेकर बगीचा तक के मध्य हरीभरी वादियों खूबसूरत घाटियों और पहाड़ियों के नजारे को अविस्मर्णीय बताया।





कन्याकुमारी से खारडूंगला तक 4 हजार किलोमीटर की यात्रा 40 दिनों में पूरी करने वाली रायपुर निवासी 24 वर्षीय तहसीन अम्बर भी इस यात्रा में शामिल हुईं।उन्होंने बताया कि जशपुर कलेक्टर की पहल सराहनीय है।जशपुर की हरी भरी मनमोहक वादियाँ यहाँ पर्यटन की असीम संभावनाओं को बल देती हैं

टूर डे रायपुर से सायकल यात्रा में शामिल होने आए भीष्मनारायण,अलोक बोथरा,ललित जोबनपुत्र,आशीष पाटनी,सर्वेश,शुभम,रजनीश पाटनी,अभिजीत सिंह ने पत्रवार्ता से बताया कि जशपुर में पर्यटन का काफी अच्छा स्कोप है यहाँ के पर्यटन स्थल को विकसित किए जाने की आवश्यकता है।उन्होंने कलेक्टर महोदय के पहल की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद् दियाबगीचा एसडीएम रवि मित्तल,डीएफओ जाधव श्री कृष्ण,एसी एसके वाहने समेत आला अधिकारी मौजूद रहे

युवा सायकल रेसर अक्षत अग्रवाल रायपुर के ज्ञानगंगा स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र हैं वह अभी टूर-डे-जशपुर के सायकल रैली में भाग लिया। अक्षत ने कहा कि जशपुर का प्राकृतिक सौन्दर्य अद्भूत है। हिमांचल और शिमला से भी अच्छा यहां आकर लगा है। गुजरात से आए श्री जेस्सी ने जशपुर को पर्यटन की दृष्टि से बेहद खूबसूरत बताया और कहा कि यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य मनमोहक है। इस सायकल रैली में रायपुर के डॉ.सुब्बा राव, डॉ. मनोजकुशवाहा, डॉ. सतीश बेरूलकर, डॉ. अर्चना बेरूलकर, पंकज थकर, वेनू गोपाल सहित कुल 50 सायकलिस्टों ने हिस्सा लिया।



कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर महोदय से जिले की सुन्दरता के लिए हमेशा चर्चा होती रहती है।उन्होंने सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी।पारसनाथ गुप्ता ,प्रकाश जैन
समेत अन्य नागरिक उपस्थित रहे।यहाँ पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने फोन के माध्यम से अपना सन्देश दिया 


जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने दूरभाष वार्ता में बताया की वे कार्यक्रम में नहीं पंहुच पाए इसका उन्हें दुःख है अगली बार और बड़ी तैयारी के साथ इस कार्यक्रम को सतत आगे बढ़ाया जाएगा।उन्होंने पूरी टीम को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद् दिया

इस सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों,अधिकारियों,नागरिकों,स्कूली बच्चों व शिक्षकों का धन्यवाद किया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव,जनपद सीईओ विनोद सिंह,बसंत गृही समेत स्थानीय प्रशासन द्वारा राजपुरी में कार्यक्रम की सारी व्यवस्थाएं की गई थी

VIDEO

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत