... बड़ी खबर: मदनवाड़ा नक्सली हमले की CM बघेल ने की न्यायिक जांच की घोषणा, एसपी विनोद चौबे सहित 29 जवान हुए थे शहीद..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

बड़ी खबर: मदनवाड़ा नक्सली हमले की CM बघेल ने की न्यायिक जांच की घोषणा, एसपी विनोद चौबे सहित 29 जवान हुए थे शहीद..





बिलासपुर, 07 सितंबर 2019 (टीम पत्रवार्ता)

एसपी विनोद चौबे सहित 29 जवानों के शहादत मामले में सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने न्यायिक जांच की घोषणा की है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में मामले की जांच की जाएगी। 


दरअसल 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव से करीब 100 किमी दूर मदनवाड़ा के जंगलों में नक्सलियों के द्वारा दो जवानों को गोली मार दिया गया था। जिसकी सूचना पर एसपी विनोद चौबे और उनकी टीम घटना स्थल की ओर रवाना हुई थी। तभी नक्सलियों ने उनके पहुंचने से पहले बारूदी सुरंग में ब्लास्ट कर दिया था और गाडिय़ों के अनियंत्रित होने के बाद फायरिंग शुरू कर दी थी। इस घटना में एसपी विनोद चौबे सहित 29 जवान शहीद हो गए थे। 


गौरतलब है कि शनिवार को सीएम बिलासपुर दौरे पर थे। यहां सत्यम चौक के पास सीएम ने शहीद विनोद चौबे के आदमकद प्रतिमा का अनावरण करते हुए शहीद परिवारों व शहरवासियों की मांग पर न्यायिक जांच की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत