... Big Breaking:अमीत जोगी 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर गए जेल,जाते- जाते" भूपेश सरकार को कोसा.."कहा राजनैतिक शौचालय से बदलापुर की गंध फैलाना ठीक नहीं

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

Big Breaking:अमीत जोगी 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर गए जेल,जाते- जाते" भूपेश सरकार को कोसा.."कहा राजनैतिक शौचालय से बदलापुर की गंध फैलाना ठीक नहीं








बिलासपुर/पेंड्रा,टीम पत्रवार्ता,03 सितम्बर 2019


जोगी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जोगी की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है।प्रथम श्रेणी न्यायाधीश अशलम खान  की कोर्ट में अमित जोगी को पेश किया गया था।


इस दौरान जेल दाखिल होने से पहले अमीत ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा। कहा कि जल्द आने वाले समय में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम राजनैतिक शौचालय से बदलापुर की गंध फैला रहे हैं,न्यायपालिका पर उन्हें भरोसा है।




इससे पहले हाईकोर्ट के फैसले को आधार बनाकर अमित जोगी ने जज के सामने की स्वयं अपनने केस की पैरवी कीअमित जोगी ने प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने कहा कि 
यह भारत का पहला मामला है जिसमें हाईकोर्ट से फैसला आने के बाद उस फैसले को थाने में चुनौती दी जा रही है मेरे खिलाफ राजनीतिक द्वेषवश ऐसा किया गया हैमुझे आज दंतेवाड़ा में जाकर चुनाव प्रचार करना था हमारी पार्टी का प्रत्याशी वहां से खड़ा है उसे प्रभावित करने के लिए मुझे आज गिरफ्तार किया गया है

अमित जोगी ने कहा मैंने इस मामले में अग्रिम जमानत इसलिए नहीं ली क्योंकि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है हाईकोर्ट से प्राप्त फैसले को थाने में चुनौती देना पूरी तरह असंवैधानिक हैना मैं कहीं भागा हूं न ही कहीं भागूंगा इसलिए मैंने अग्रिम जमानत भी नहीं ली है


जूनियर जोगी ने कहा राजनैतिक शौचालय से बदलापुर की गंध फैलाना ठीक नहीं 



====================================
यह भी पढ़ें 


====================================

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत