बिलासपुर,टीम पत्रवार्ता,03 सितम्बर 2019
बड़ी खबर आ रही है बिलासपुर से जहाँ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी के पुत्र "अमित जोगी" को 420 के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।बिलासपुर जिले की संयुक्त टीम ने उनके बिलासपुर स्थित मरवाही सदन को छावनी में तब्दील कर दिया और उनके बंगले से उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गई ।
उल्लेखनीय है कि समीरा पैकरा ने वर्ष 2013 में मरवाही विधानसभा से भाजपा की टिकट पर अमित जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ा था,चुनाव हारने के बाद समीरा ने चुनाव के नामांकन में गलत जन्म स्थान बताने को लेकर थाने में धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कराया था।
समीरा पैंकरा ने पत्रवार्ता को बताया कि अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उनके नेतृत्व में कल मरवाही क्षेत्र के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया था। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए अमित जोगी के खिलाफ फरवरी 2019 को गौरेला थाने में दर्ज मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
समीरा पैंकरा ने आरोप लगाया है कि अमित जोगी प्रभावशाली व्यक्ति हैं और मरवाही विधायक अजीत जोगी के पुत्र हैं,इसलिए पुलिस उनको गिरफ्तार करने में डर रही है।सवाल उठाते हुए समीरा ने कहा था कि कानून सबके लिए बराबर है,फिर इस मामले में आरोपी को क्यों संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने एसपी से अमित जोगी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।
मंगलवार को सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात मरवाही सदन के आसपास जुटनी शुरु हो गई थी
।सुबह 7 बजे से ही बिलासपुर के बंगले को छावनी में बदल दिया गया था और हर किसी के आने जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था।पुलिस के कुछ अधिकारी बंगले के अन्दर गए और 7:30 बजे सुबह अमित जोगी को गिरफ्तार कर थाने ले गए।
बिलासपुर SP प्रशांत अग्रवाल ने पत्रवार्ता को बताया कि समीरा पैंकरा की रिपोर्ट पर गौरेला थाने में अमित जोगी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज है जिसमें अमित जोगी की गिरफ्तारी की गई है।
0 Comments