... दर्दनाक हादसा : 11 KV लाईन की चपेट में आने से "तीन की मौत",आरव फ्लाईएश फैक्ट्री की लापरवाही आई सामने,अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

दर्दनाक हादसा : 11 KV लाईन की चपेट में आने से "तीन की मौत",आरव फ्लाईएश फैक्ट्री की लापरवाही आई सामने,अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई



रायगढ़,टीम पत्रवार्ता,16 सितम्बर 2019

फ्लाई एश ब्रिक फैक्ट्री में काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत करंट लगने से हो गई हैहादसा इतना भयावह था कि करंट लगते ही एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया वहीं दो अन्य श्रमिकों का शरीर भी क्षत-विक्षत होने के साथ बुरी तरह झुलस गया

पत्रवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार मामला खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम भालुनारा बेन्द्राचुआं का है। सभी श्रमिक आरव फ्लाई एश फैक्ट्री में काम करते थे यहां प्लांट के अंदर ही लोहे के पोल से इलेक्ट्रिक वायर गया हुआ था। प्लांट के अंदर पावर नहीं आ रहा था जिसे ठीक करने के लिए तीनों श्रमिक लोहे के पोल को पकड़कर तार को खींच रहे थे 

इसी दौरान लोहे का पोल बड़ा होने के कारण पास से गुजरे हुए 11 केवी की बिजली लाईन से जा टकराया  और मौके पर तीनों श्रमिक उसकी चपेट में आगे जिससे तीनों की मौत हो गई वहीँ अन्य 2 साथी श्रमिकों का शरीर भी बुरी तरह झुलस गया।

एशब्रिक फैक्ट्री की लापरवाही आई सामने 
घटना में ब्रिक फैक्ट्री प्रबंधन की स्पष्ट लापरवाही सामने आ रही है।श्रमिक नियमों के बिना उनसे काम कराना कई सवाल खड़े करता है।सबसे अहम् बात यह कि जब मजदुर बिजली का काम कर रहे थे तो फैक्ट्री प्रबंधन ने उन्हें करंट रोधक दस्ताना,बूट,हेलमेट व अन्य आवश्यक सामग्री क्यों नहीं दिया।यह भी जांच का विषय है कि बिना कुशल श्रमिक के विद्युत् लाईन का कार्य अकुशल श्रमिकों से क्यूँ कराया जा रहा था ?

नहीं कर रहे थे ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग
घटना के संबंध में पत्रवार्ता को छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के कार्यपालन अभियंता गुंजन शर्मा ने बताया कि यह हादसा प्रबंधन व श्रमिकों की लापरवाही की वजह से हुआ है उनके प्लांट के अंदर ही विद्युत पोल को खींचने के दौरान 11kv के संपर्क में पोल के माध्यम से तीनों श्रमिक आ गए थे। जिससे यह दुर्घटना हुई है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत