बिलासपुर,19अगस्त2019(पत्रवार्ता) जशपुर जिले के आरक्षक का पुत्र अपनी पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलिया मनाने शहर पहुंच गया। इस बीच उसकी पत्नी को इसकी भनक लग गई और अपने परिजन के साथ होटल पहुंच गई। उन्होंने युवक-युवती की जमकर पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
जशपुर निवासी आरक्षक बीरबल भगत ने दो साल पहले अपने बेटे प्रीतम की शादी की है। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन, इससे पहले ही प्रीतम का जशपुर के किसी दूसरी लड़की से प्रेम संबंध चल रहा है।
यहां उसने गर्लफ्रेंड के लिए तोरवा क्षेत्र के होटल रिवर व्यू में कमरा बुक कराया था। रविवार की शाम युवती होटल में थी। इस दौरान प्रीतम भी वहां पहुंच गया। परिवार वालों से बचने के लिए उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया।
इसकी भनक उसकी पत्नी को भी हो गई थी। इसके चलते वह अपने पति प्रीतम की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। प्रीतम अपने घर से बहाना बनाकर निकला था। इस बीच वह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर शहर पहुंच गया।
यहां उसने गर्लफ्रेंड के लिए तोरवा क्षेत्र के होटल रिवर व्यू में कमरा बुक कराया था। रविवार की शाम युवती होटल में थी। इस दौरान प्रीतम भी वहां पहुंच गया। परिवार वालों से बचने के लिए उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया।
इस बीच पत्नी ने उसकी पतासाजी की। जैसे ही उसे भनक लगी कि उसका पति होटल में युवती के साथ रंगरलिया मना रहा है। रविवार की देर रात वह परिजन को लेकर शहर पहुंच गई।
यहां रिवर व्यू होटल के कमरे में पति व युवती को पाकर पत्नी व परिजन आग बबुला हो गए और उनकी जमकर पिटाई कर दी। फिर उन्होंने डॉयल 112 को कॉल किया। खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई। देर रात तक युवक-युवती थाने में थे। वहीं उसकी पत्नी व परिजन भी थाने में मौजूद रहे।
=============================
Clik it दरिंदगी की दास्ताँ जिसे देखकर आप हो जाएँगे हैरान
इसने कर दी हैवानियत की सारी हदें पार यहाँ क्लिक करें
0 Comments