भोपाल 21 अगस्त 2019 (पत्रवार्ता) मध्य प्रदेश के पूर्व CM व बीजेपी नेता बाबूलाल गौर का निधन हो गया है। वह 89 साल के थे।कुछ समय से वे बीमार चल रहे थे मंगलवार को उनकी तबियत बिगड़ी और भोपाल के नर्मदा अस्पताल में में उनका निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार ब्लड प्रेशर कम होने के साथ उनका पल्स रेट भी गिर गया था।श्री गौर पिछले 14 दिनों से नर्मदा अस्पताल में भर्ती थे और वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे। उनकी किडनी भी पूरी तरह से काम नहीं कर रही थी।
मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले बाबूलाल गौर भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा सीट से 10 बार चुनाव जीतने में सफल रहे थे।
वह 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। बाबूलाल गौर 1974 में पहली बार एक उप-चुनाव के साथ निर्दलीय के तौर पर विधान सभा पहुंचे थे। वह मध्य प्रदेश विधान सभा में सितंबर 2002 से दिसंबर 2003 के बीच विपक्ष के नेता भी रहे।
Madhya Pradesh's former CM and BJP leader, Babulal Gaur passed away at Narmada Hospital in Bhopal, this morning. pic.twitter.com/rwo1ufpfnq— ANI (@ANI) August 21, 2019
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने जताया दुःख
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि स्वर्गीय श्री गौर आजीवन जन सेवा में लगे रहे। उनके लिए जनहित सर्वोपरि था। उनमें प्रखर नेतृत्व और संगठक का गुण था।महामहिम राज्यपाल ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।
0 Comments