... ब्रेकिंग जशपुर : दर्दनाक हादसा,रॉयल बस बाईक की भिड़ंत,4 की मौके पर मौत।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : दर्दनाक हादसा,रॉयल बस बाईक की भिड़ंत,4 की मौके पर मौत।


योगेश थवाईत।

जशपुर (पत्रवार्ता) जशपुर से रायपुर जा रही रॉयल बस और बाइक में भिड़ंत की खबर आ रही है।जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है।इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगो की मौत से मातम का माहौल है वहीं बस चालक पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है।


बताया जा रहा है कि बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर के बाद शव क्षत विक्षप्त हो गया। 4 लोगो की मौके पर मौत से लोगों में भयंकर गुस्सा है।पमशाला इब नदी पर रॉयल बस की टक्कर से जिन 4 बाइक सवारों की मौत हुई है उनमें सावन कुमार पिता सुरेश साय कंवर बस्ती,प्रमोद कुमार पिता जैसर साय, दीपक यादव पमशाला व दीपक का  का एक दोस्त शामिल हैं।


फरसाबहार के पमशाला इब नदी पुल के पास यह घटना हुई है। तपकरा थाने में बस समेत चालक हिरासत में है।


फिलहाल बस में यात्री भी सवार हैं वहीं घटना स्थल की ओर पुलिस रवाना हो गई है।


तपकरा थाना प्रभारी ने बताया बस को थाने में जप्त कर लिया गया है व आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत