... बड़ी खबर: Google ने भारत में TikTok ऐप को किया ब्लॉक, कोर्ट ने दिया था आदेश, ये है वजह..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

बड़ी खबर: Google ने भारत में TikTok ऐप को किया ब्लॉक, कोर्ट ने दिया था आदेश, ये है वजह..



पत्रवार्ता.कॉम(17अप्रैल) टिकटॉक ऐप को लेकर उठ रहे विवाद के बीच मद्रास हाईकोर्ट ने ऐप पर प्रतिबंधन लगाने का आदेश दिया था। इसके बाद गूगल ने भारत में टिकटॉक ऐप के डाउनलोड पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐप पर अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री देने का आरोप है।


मद्रास हाईकोर्ट ने तीन अप्रैल को टिकटॉक ऐप के डाउनलोड पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्र सरकार को आदेश दिया था। ऐप पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए चीनी कंपनी बाइटडांस टेक्नोलॉजी ने हाईकोर्ट से अपील की थी, लेकिन मंगलवार को कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया। इसके कुछ ही घंटों बाद गूगल ने भारत में टिकटॉक का डाउनलोड प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया।

इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नालॉजी मिनिस्ट्री के अनुसार, केंद्र सरकार ने गूगल और एपल को पत्र लिखकर हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए कहा था। टिकटॉक एपल स्टोर पर तो अब भी उपलब्ध है, लेकिन गूगल के स्टोर से जल्द ही गायब हो जाएगा।

गूगल ने एक बयान में कहा कि वह किसी ऐप को लेकर कुछ नहीं कहेगा, लेकिन स्थानीय कानून का पालन करेगा। एपल ने इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।



Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत