... Breaking: संदिग्ध हालत में युवती की पेड़ में लटकी मिली लाश, कॉलेज स्टूडेंट है मृतिका..


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

Breaking: संदिग्ध हालत में युवती की पेड़ में लटकी मिली लाश, कॉलेज स्टूडेंट है मृतिका..


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम) संदिग्ध हालत में युवती की पेड़ में लटकी लाश मिली है। युवती कॉलेज स्टूडेंट बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है। 


जानकारी के मुताबिक मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के परसदा का है। जहाँ से आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती की पेड़ में फंदे पर लाश लटकी हुई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवती की पहचान पन्ना नगर निवासी निशांगी टंडन के तौर पर की है जो कॉलेज स्टूडेंट है। 


बताया जा रहा है कि निशांगी बीते शाम किसी के फोन आने के बाद स्कूटी में अपने घर से निकली थी। सुबह उसकी लाश परसदा में मिलने की सूचना परिजनों को मिली। निशांगी के पिता पेशे से वकील बताये जा रहे हैं।

बहरहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दिया है। 


Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत