बिलासपुर(पत्रवार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की छोटी बहन का निधन हो गया है।अजीत जोगी की बहन इंद्रा बानो दास 62 वर्ष की थीं।अचानक हृदय गति रुकने से बिलासपुर के किम्स हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया था।यहां उन्होंने अंतिम सांस ली।गौरेला तहसील स्थित जोगी निवास में वह रहती थीं। गौरेला में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Post a Comment
0
Comments
जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत
0 Comments