... ALERT :- दशहरे में रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था,पत्थलगाँव पुलिस ने किया मार्च पास्ट


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ALERT :- दशहरे में रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था,पत्थलगाँव पुलिस ने किया मार्च पास्ट




पत्थलगांव (पत्रवार्ता) दशहरे को लेकर पत्थलगाँव पुलिस प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दशहरा के दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने तथा शांतिपूर्ण दशहरा कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के जवानों द्वारा शहर के भीतर पैदल तथा मुख्य मार्ग पर कतारबद्ध वाहनों में सवार होकर मार्च पास्ट किया गया। 
 

पुलिस प्रशासन  के जवानों द्वारा शहर में मार्च पास्ट किया गया। आचार संहिता और दशहरा के मद्देनजर पुलिस  के जवानों की गाड़ियां नियमित रूप से गस्त कर रही है। वहीं कुछ पुलिस द्वारा बेरियर नाका से आने-जाने वाले दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही है।पत्थलगांव थाना प्रभारी ओपी ध्रुव ने बताया कि इसी तारतम्य में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्च पास्ट निकाला गया ।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत